Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

baawdi
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 22 2024 12:50PM

ये बावड़ी विशालकाय है जिसकी खोज अब की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदौसी का लक्ष्मण गंज क्षेत्र 1857 से पहले हिंदू बाहुल्य इलाका माना जाता था। इस इलाके में बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग रहा करते थे। मगर अब हिंदूओं की जगह इस इलाके में मुस्लिम बाहुल्य लोग रहते है।

उत्तर प्रदेश के संभल से एक और नई खबर सामने आ रही है। संभल के पास चंदौसी में राजस्व विभाग ने जमीन के नीचे खुदाई की है। इस खुदाई में जो सामने आया वो हैरान करने वाला है। इस खुदाई के बाद पुरे संभल में हड़कंप मच गया है क्योंकि यहां रानी की एक बावड़ी की खोज हुई है।

ये बावड़ी विशालकाय है जिसकी खोज अब की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदौसी का लक्ष्मण गंज क्षेत्र 1857 से पहले हिंदू बाहुल्य इलाका माना जाता था। इस इलाके में बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग रहा करते थे। मगर अब हिंदूओं की जगह इस इलाके में मुस्लिम बाहुल्य लोग रहते है। बता दें कि संभल में 46 साल पुराना मंदिर मिला है। डीएम को शिकायती पत्र दिया गया है। इस पत्र में कहा गया था कि लक्ष्मण गंज में पहले बिलारी की रानी की बावड़ी हुआ करती थी।

पत्र मिलने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए। इसी जांच के तहत शनिवार 21 दिसंबर को राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार धीरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे थे। उनके पास एक नक्शा भी था, जिसके आधार पर खुदाई शुरु की गई। खुदाई में जमीन के नीचे एक प्राचीन इमारत निकली है। इस खुदाई में मिली इमारत को लेकर तहसीलदार ने आजतक को बताया कि खुदाई में जो इमारत मिली है वो दो मंजिला लग रही है। मौजूदा अभिलेखों के मुताबिक यहां बावड़ी, तालाब की जानकारी भी दी गई है। संभावना है कि यहां एक सुरंग भी हो। अभी बावड़ी की पूरी खुदाई की जाएगी, जिसमें संभावना है कि ये बड़ी हो सकती है। नक्शे को आधार बनाकर आगे भी कार्रवाई होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़