Samajwadi Party ने उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीट पर की प्रत्याशियों की घोषणा
सपा के आधिकारिक एक्स हैंडल से डाली गई सूची के मुताबिक मैनपुरी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव और लखनऊ सीट से सपा के मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 16 सीट पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी की यह पहली सूची है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने पीटीआई- से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। सपा के आधिकारिक एक्स हैंडल से डाली गई सूची के मुताबिक मैनपुरी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव और लखनऊ सीट से सपा के मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: ATC की मंजूरी के बगैर Indigo के विमान ने बाकू के लिए उड़ान भरी, DGCA जांच में जुटा
इसके अलावा संभल से शफीकुरर्हमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजा रामपाल, बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को सपा ने उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में से 11 सीट अपने गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और सात सीट राष्ट्रीय लोकदल को देने का ऐलान किया है। हालांकि ये दोनों ही दल सपा से और अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़