भाजपा की पुरानी सहयोगी पार्टी शिअद कृषि विधेयकों के खिलाफ 25 सिंतबर को करेगी चक्का जाम

Sukhbir Singh Badal

शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कृषि संबंधी विधेयकों के खिलाफ पंजाब में 25 सितंबर को चक्का जाम (सड़क बंद) करने का निर्णय लिया गया है।

चंडीगढ़। भाजपा की पुरानी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने मंगलवार को घोषणा की है कि वे संसद से पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ 25 सितंबर को पंजाब में चक्का जाम करेंगे। कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 तथा कृषक (सशक्तीकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 को रविवार को राज्य सभा में विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच पारित हो गया। ये विधेयक पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को लोकसभा से पारित हुए थे। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों का हंगामा, सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित 

राज्यसभा ने रविवार को आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को मंजूरी दी। इसके अलावा किसान उत्पादन व्यापार एवं वाणिज्य (प्रोत्साहन एवं सुविधा) विधेयक 2020 तथा किसान (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन का समझौता एवं कृषि सेवा विधेयक 2020 को भी मंजूरी प्रदान की। इन विधेयकों को पिछले हफ्ते लोकसभा पारित कर चुकी है। शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि इन विधेयकों के खिलाफ पंजाब में 25 सितंबर को चक्का जाम (सड़क बंद) करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, किसानों और खेतिहर मजदूर राज्य में पूर्वाह्न 11 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए सड़क जाम करेंगे। इससे पहले करीब 30 किसान संगठनों ने इन विधेयकों के खिलाफ 25 सितंबर को पूर्ण बंद का आह्वान किया है। 

इसे भी पढ़ें: निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए उपवास पर गए NCP प्रमुख शरद पवार 

चीमा ने बतयाा कि पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल 26 सितंबर को राज्य में चार दिवसीय वृहद संपर्क कार्यक्रम शुरू करेंगे जिसमें वे पार्टी कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि ये विधेयक कैसे किसान समुदाय पर नकारात्मक असर डालते हैं। चीमा ने कहा कि एक अक्टूबर को पार्टी नेतृत्व पंजाब के राज्यपाल को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें इन विधेयकों को वापस लेने की अपील होगी। शिरोमणि अकाली दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति से अपील की है कि वह इन विधेयकों को मंजूरी न देकर किसानों और खेतिहर मजदूरों की रक्षा करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़