अग्निपथ के नाम पर बिहार समेत 13 राज्यों में बवाल, अब तक 172 की हुई गिरफ्तारी
प्रदर्शन के उग्र होने पर सीसीटीवी फूटेज और वीडियो के आधार पर 172 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जबकि हिंसा और आगजनी करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है। प्रदर्शन के चलते रेलवे को 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं और 300 से अधिक ट्रेनें अब तक प्रभावित हुई हैं।
नयी दिल्ली। सेना की नई भर्ती 'अग्निपथ' योजना को लेकर बिहार, हरियाणा, तेलंगाना समेत 13 राज्यों में जमकर बवाल हुआ है। सबसे ज्यादा उपद्रव बिहार में देखने को मिला। जहां पर कई ट्रेनों के डिब्बों को आग के हवाले कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के बलिया में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के एक खाली डिब्बे में आग लगा दी और अलीगढ़ में एक पुलिस चौकी को फूंक दिया। इसके अलावा सड़कों को अवरुद्ध किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर उग्र हुआ प्रदर्शन, बिहार के 12 जिलों में अस्थायी रूप से बंद की गई इंटरनेट सेवाएं
अब तक 172 लोग हुए गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शन के उग्र होने पर सीसीटीवी फूटेज और वीडियो के आधार पर 172 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जबकि हिंसा और आगजनी करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है। प्रदर्शन के चलते रेलवे को 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं और 300 से अधिक ट्रेनें अब तक प्रभावित हुई हैं। बिहार के बिहिया रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से 3 लाख रुपए की लूटपाट भी हुई।
रेलवे ने बताया कि प्रदर्शन के कारण 94 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन जबकि 140 यात्री ट्रेन रद्द की जा चुकी हैं। वहीं 65 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन और 30 यात्री ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने 11 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। अब तक कुल ट्रेन 340 ट्रेन प्रभावित हुई हैं। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदर्शनकारियों से रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें: 'अग्निपथ पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ खड़ी है कांग्रेस', वेणुगोपाल बोले- राष्ट्रपति के समक्ष उठाएंगे मुद्दा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए तीनों सेनाओं में अग्निवीरो की भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत अग्निवीरो की भर्ती चार साल की अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी।
अन्य न्यूज़