'अग्निपथ पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ खड़ी है कांग्रेस', वेणुगोपाल बोले- राष्ट्रपति के समक्ष उठाएंगे मुद्दा
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ खड़ी है। ये विरोध इस योजना के प्रति युवाओं की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। हम इस मुद्दे को भारत के राष्ट्रपति के साथ उठाएंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है।
नयी दिल्ली। सेना की नई भर्ती योजना 'अग्निपथ' को लेकर देशभर में जमकर बवाल हो रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता दिखाई है। साथ ही इस मुद्दे को राष्ट्रपति के समक्ष उठाने की बात कही है। दरअसल, नई भर्ती योजना को लेकर बिहार समेत कई राज्यों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बवाल हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के कई डिब्बों को आग हवाले कर दिया और जमकर उपद्रव किया।
इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर उग्र हुआ प्रदर्शन, बिहार के 12 जिलों में अस्थायी रूप से बंद की गई इंटरनेट सेवाएं
इसी बीच कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ खड़ी है। ये विरोध इस योजना के प्रति युवाओं की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। हम इस मुद्दे को भारत के राष्ट्रपति के साथ उठाएंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है।
तत्काल वापस लिया जाए अग्निपथ
कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को देशहित के विरूद्ध करार देते हुए कहा कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सरकार को देश के नौजवानों से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून - किसानों ने नकारा, नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा, जीएसटी - व्यापारियों ने नकारा। देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्योंकि उन्हें अपने मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।
इसे भी पढ़ें: अग्निपथ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के चलते 200 ट्रेनें रद्द, 7 ट्रेन आगजनी से प्रभावित
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए तीनों सेनाओं में अग्निवीरो की भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत अग्निवीरो की भर्ती चार साल की अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी।
Congress party stands in solidarity with the youth agitating on the Agnipath scheme. These protests are a natural reaction of the youth to this scheme. We will take up this issue with the President of India (on June 20): Congress MP KC Venugopal pic.twitter.com/BFZubXIi63
— ANI (@ANI) June 17, 2022
अन्य न्यूज़