उत्तर प्रदेश के अमेठी में पिकअप वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 25 2024 10:27AM
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात मुंशीगंज मार्ग पर सराय खेमा गांव के पास हुई। थाना मुंशीगंज के प्रभारी निरीक्षक शिवा कांत त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान छोटे लाल (25) और घायलों की अरविंद और मनोज के रूप में हुई है।
अमेठी जिले में पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात मुंशीगंज मार्ग पर सराय खेमा गांव के पास हुई। थाना मुंशीगंज के प्रभारी निरीक्षक शिवा कांत त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान छोटे लाल (25) और घायलों की अरविंद और मनोज के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि ये तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधि कार्रवाई की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़