एक देश, एक चुनाव की गूंज के बीच RSS की समन्वय बैठक, 14से 16 सितंबर को पुणे में जुटेंगे दिग्गज

RSS
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 4 2023 6:29PM

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सामाजिक समानता, पर्यावरण, सेवा, सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा होगी। विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक परिवर्तन पर भी चर्चा होगी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) 14-16 सितंबर तक पुणे के एसपी कॉलेज परिसर में देश की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए अपनी वार्षिक अखिल भारतीय समन्वय बैठक आयोजित करने जा रहा है। बैठक में संघ परिवार से जुड़े 36 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले और सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सामाजिक समानता, पर्यावरण, सेवा, सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा होगी। विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक परिवर्तन पर भी चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ें: RSS Pramukh Mohan Bhagwat ने India की बजाय भारत नाम का उपयोग करने की दी सलाह

उन्होंने कहा कि प्रत्येक संगठन के प्रतिनिधि अपने अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों को साझा करेंगे। बैठक में जिन संगठनों के प्रतिनिधि होंगे उनमें राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पक्ष, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, संस्कृत भारती, और अखिल भारतीय साहित्य परिषद, संस्कार भारती, सेवा भारती शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़