RSS का सम्मेलन 15 से 17 मार्च के बीच, प्रमुख मुद्दों और शताब्दी वर्ष समारोह पर होगी चर्चा

RSS
प्रतिरूप फोटो
ANI

सम्मेलन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और संगठन के अन्य शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे। यह सम्मेलन अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के लगभग दो महीने बाद हो रहा है। आरएसएस ने दशकों तक राम मंदिर का मुद्दा उठाया था।

मार्च के मध्य में नागपुर में होने वाले आरएसएस नेताओं के वार्षिक सम्मेलन में देश की मौजूदा स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा और अगले एक वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

आरएसएस 2025 में अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी कर रहा है। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने शुक्रवार को संगठन के ‘एक्स’ अकाउंट पर एक विज्ञप्ति में कहा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 15 से 17 मार्च के बीच रेशम बाग में स्मृति भवन परिसर में आयोजित की जाएगी।”

सम्मेलन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और संगठन के अन्य शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे। यह सम्मेलन अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के लगभग दो महीने बाद हो रहा है। आरएसएस ने दशकों तक राम मंदिर का मुद्दा उठाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़