महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार

election duty
ANI

यह कदम विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा राज्य स्कूल शिक्षा विभाग से संपर्क कर एक व्यवहार्य समाधान की मांग के बाद उठाया गया है। मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य शिक्षा आयुक्त को निर्देश दिया कि वह प्रधानाचार्यों को 17, 18 और 19 नवंबर को स्कूल की छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दें, क्योंकि कई शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर होंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह कदम विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा राज्य स्कूल शिक्षा विभाग से संपर्क कर एक व्यवहार्य समाधान की मांग के बाद उठाया गया है। मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

अधिकारी ने कहा, नियमित अभ्यास के तहत, कुछ स्कूलों को उस दिन के लिए मतदान केंद्रों में बदल दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग के अधिकारी निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र से बाहर रहने वाले शिक्षकों को मतदान केंद्र आवंटित करना पसंद करते हैं। सरकार के अनुसार जो स्कूल बंद रहेंगे, उनके छात्रों के अभिभावकों को इसकी सूचना दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़