तीन साल के भीतर अमरावती पर 50,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे: चंद्रबाबू नायडू

Chandrababu
ANI

नायडू के अनुसार, अग्रणी चिकित्सा संस्थान कोलनुकोंडा में नये स्थल पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के सहयोग से एक शोध खंड, एक सार्वजनिक स्वास्थ्य स्कूल और एक ‘मेडट्रॉनिक’ केंद्र बनाने की योजना बना रहा है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि राजधानी अमरावती को सबसे खूबसूरत शहरों में से एक बनाने के लिए अगले तीन वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अमरावती ‘‘भविष्य का शहर’’ होगा। नायडू ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मंगलागिरी के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर रहा हूं कि हम अमरावती का बड़े पैमाने पर विकास कर रहे हैं। हम अमरावती को सबसे खूबसूरत शहरों में से एक बनाने के लिए तीन वर्षों के भीतर लगभग 50,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं।’’

पिछले नौ वर्षों में एम्स-मंगलागिरी के विकास पर संतोष व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री ने इसके विस्तार के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, जिसमें 960 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए अतिरिक्त 10 एकड़ भूमि का आवंटन भी शामिल है, जो विजयवाड़ा और गुंटूर के बीच आगामी राजधानी क्षेत्र में 183 एकड़ में स्थित है।

नायडू के अनुसार, अग्रणी चिकित्सा संस्थान कोलनुकोंडा में नये स्थल पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के सहयोग से एक शोध खंड, एक सार्वजनिक स्वास्थ्य स्कूल और एक ‘मेडट्रॉनिक’ केंद्र बनाने की योजना बना रहा है। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख नायडू ने कहा कि उन्होंने अब चिकित्सा, निवारक स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़