किसान-सरकार में आज फिर बातचीत का दौर, SC के कमेटी बनाने के बाद पहली चर्चा
किसानों और सरकार के बीच आज नौवें दौर की बातचीत। किसान नेता विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं।
सरकार और किसानों के बीच नौवीं बार सुलह की कोशिश हो रही है। सरकार और किसानों की बीच ये बैठक सुप्रीम कोर्ट के कमेटी गठन के बाद हो रही है। किसान नेता विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें: मायावती का ऐलान, आगामी विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी बसपा
गौरतलब है कि सरकार और किसानों के बीच ये बैठक सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों के अमल पर रोक और कमेटी गठन के बाद हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों मुद्दा सही से न सुलझने पर नाराजगी जताते हुए कमेटी का गठन किया था। हालांकि कमेटी में शामिल एक सदस्य भूपिंदर सिंह मान ने कल खुद को इससे अलग कर लिया और किसानों का समर्थन किया।
दिल्ली: विज्ञान भवन में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक शुरू हुई। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं। #FarmLaws pic.twitter.com/pMv9a95gcv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
अन्य न्यूज़