जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर आरजेडी का प्रदर्शन, तेजस्वी बोले- हम सामाजिक न्याय के मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध

RJD
अंकित सिंह । Aug 7 2021 1:00PM

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 2010 में संसद में इस मुद्दे को उठाया था। इसके अलावा लालू ने पटना में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का भी नेतृत्व किया था।

मंडल दिवस के अवसर पर आज पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आरजेडी की ओर से लगातार जाति आधारित जनगणना की मांग की जा रही है तथा मंडल कमीशन की सभी सिफारिशों को भी लागू करने की बात कही जा रही है। राजद कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालय में भी धरना दे रहे हैं। इन सबके बीच तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि हम सामाजिक न्याय के लिए संघर्षों और इंसाफ के मूल्यों के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध हैं। आइए हम सब एकजुट होकर एक समतापूर्ण और विकसित समाज के लिए लड़े।यह सबों के उत्थान और भविष्य से जुड़ा मसला है।जातीय जनगणना देश के विकास एव समाज के वंचित और उपेक्षित समूहों के उत्थान के किए अति जरूरी है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी देशवासियों को न्याय, समानता और समान प्रतिनिधित्व के उत्साहपूर्ण दिन मंडल दिवस की शुभकामनाएँ। आज के इस विशेष दिन हमारी पार्टी जातिगत जनगणना, आरक्षित कोटे की बैकलॉग रिक्तियों को भरने व मंडल कमीशन की शेष अनुशंसाओं को लागू कराने को लेकर सभी ज़िला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी। राजद नेता आलोक मेहता ने बताया कि PM जातिगत जनगणना करवाकर देश को जानने दें कि किस जाति के लोग भूमिहीन हैं और वे कौन से लोग है जिनकी सामाजिक अवस्था खराब है। आपको बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 2010 में संसद में इस मुद्दे को उठाया था। इसके अलावा लालू ने पटना में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का भी नेतृत्व किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़