Rishikesh: जंगली हाथी के हमले से हुई टैक्सी चालक की मौत

elephant
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि जैसे ही वह अपने वाहन से बाहर भागा हाथी ने उसे कुचल दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सतेंद्र को गंभीर रूप से घायल होने के कारण यहां स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मंगलवार तड़के ऋषिकेश-नीलकंठ मोटर मार्ग पर मौनी बाबा तिराहा के पास एक जंगली हाथी के हमले से एक टैक्सी चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी सतेंद्र (32) अपने वाहन में सो रहा था, तभी सुबह करीब साढ़े पांच बजे हाथी ने उस पर हमला कर दिया। लक्ष्मण झूला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि जैसे ही वह अपने वाहन से बाहर भागा हाथी ने उसे कुचल दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सतेंद्र को गंभीर रूप से घायल होने के कारण यहां स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़