महाराष्ट्र में नाम बदलने की राजनीति तेज, शिवसेना और कांग्रेस के बीच बढ़ सकती है दरार

Shiv Sena and Congress
अंकित सिंह । Jan 7 2021 2:29PM

एक ओर जहां शिवसेना गठबंधन में होने के कारण दबाव महसूस कर रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

महाराष्ट्र में औरंगाबाद के नाम बदलने को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। शिवसेना जहां औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करना चाहती है तो वहीं गठबंधन में शामिल कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर रही है। हालांकि बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पहली बार संभाजी नगर का जिक्र किया गया। माना जा रहा है कि इसके बाद कांग्रेस और शिवसेना के बीच दरारे बढ़ सकती हैं। जब से शिवसेना की ओर से औरंगाबाद का नाम बदलने के कोशिश तेज की गई है, कांग्रेस लगातार आपत्ति जता रही है। हालांकि अब तो मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आ रहे बयानों में आधिकारिक तौर पर संभाजीनगर का जिक्र होने लगा है।

कांग्रेस के बड़े नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने औरंगाबाद का नाम बदलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी शहर का नाम बदलने को लेकर तीन पार्टियों की महा विकास आघाडी में कोई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले का कांग्रेस लगातार विरोध करती रहेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा हुआ था कि राज्य कैबिनेट ने संभाजी नगर के सरकारी मेडिकल और कैंसर हॉस्पिटल में 165 ने बेड्स तथा 360 नए पोस्ट को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि सीएमओ के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस काफी नाराज भी है। एक ओर जहां शिवसेना गठबंधन में होने के कारण दबाव महसूस कर रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: कौन होगा महाराष्ट्र कांग्रेस का नया अध्यक्ष? इन नामों को लेकर चर्चा

इन सबके बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज हवाईअड्डा रखने के संबंध में जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करने की बुधवार को केंद्र से अनुरोध किया। ठाकरे ने इस मांग को लेकर नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में पुरी को औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखे जाने से संबंधित राज्य मंत्रिमंडल के फैसले से अवगत कराया। संभाजी, मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में शामिल शिवसेना लंबे समय से औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर संभाजी नगर रखने की मांग कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़