मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गांवों में काम करने वाली महिला दुनियां की 19 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल
दिनेश शुक्ल । Mar 9 2021 9:45PM
करीब 11 वर्षों से बतौर आशा कार्यकर्ता के रूप में सेवाएं दे रही रंजना ने बताया कि जिस तरह से आने-जाने की समस्या है, उससे शुरुआत में काम करने की इच्छा नहीं हो रही थी लेकिन जब गांव में लोगों के बीच पहुंची और देखा कि यहां बड़ी समस्याएं हैं तो अपनी समस्या भूलकर उनकी सेवा में जुट गई।
रीवा। कोविड-19 के दौर में जब दुनियां भर में दहशत का माहौल था, तब जरूरत थी लोगों का हौंसला बढ़ाने की और उन्हें जागरुक करने की। इस काम को रीवा जिले के रुपौली गांव में रहने वाली आशा कार्यकर्ता रंजना द्विवेदी ने पूरी लगन से किया। विपरीत हालात में लोगों के बीच पहुंचकर जागरुक करने का उनका यह कार्य सात समंदर पार अमेरिका की एक संस्था की नजर में भी आया। उक्त संस्था ने दुनियां भर में कोरोना काल के दौरान बेहतर काम करने वाली प्रभावशाली महिलाओं का सर्वे कर वुमेन-19 की सूची जारी की। जिसमें तीसरे नंबर पर रीवा की रंजना द्विवेदी का नाम शामिल है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मुरैना में बैंक एटीएम लूटने का प्रयास, सुरक्षा गार्ड हुए घायल
कोरोना काल में जब लोग घरों के बाहर नहीं निकलते थे, उस दौरान रंजना करीब सात किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर अपने क्षेत्र में पहुंचती थी। रंजना बताती हैं कि उनके गांव से गुरगुदा गांव की दूरी करीब चार किलोमीटर है, घना जंगल है जहां पर जानवरों और डकैतों के भय से कोई नहीं जाता। इसलिए गुरगुदा तक पहुंचने के लिए पहले करीब तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, फिर नदी में नाव के सहारे उस पार जाकर फिर से दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। गुरगुदा गांव में 84 घर हैं, जहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं पहुंच पाती। करीब 11 वर्षों से बतौर आशा कार्यकर्ता के रूप में सेवाएं दे रही रंजना ने बताया कि जिस तरह से आने-जाने की समस्या है, उससे शुरुआत में काम करने की इच्छा नहीं हो रही थी लेकिन जब गांव में लोगों के बीच पहुंची और देखा कि यहां बड़ी समस्याएं हैं तो अपनी समस्या भूलकर उनकी सेवा में जुट गई। संचार माध्यमों की कमी की वजह से चित्रों और पोस्टर के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी गांव की महिलाओं और बच्चों तक पहुंचाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा में किसान कर्जमाफी को लेकर विपक्ष का हंगामा, सत्ता पक्ष हुआ हावी
सोशल मीडिया में पोस्टर के चित्र पोस्ट करने के बाद अमेरिका की संस्था एनपीआर डॉट ओआरजी ने रंजना के बारे में अध्ययन किया और पाया कि कोरोना काल में लोगों को जागरुक करने के मामले में वह दुनियां की प्रभावशाली 19 महिलाओं में एक हैं। वाशिंगटन डीसी के नेशनल पब्लिक रेडियो में यह कहानियां प्रकाशित हुई तो दुनिया भर में रीवा जिले की रंजना द्विवेदी को लोगों ने जाना। रंजना के कार्यों की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणादायी है। घर से निकलकर करीब सात किलोमीटर पैदल पथरीली और पहाड़ी क्षेत्र में चलना, साथ में नदी पार करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। इतनी ही दूरी वह वापस लौटने के लिए भी तय करती हैं। रंजना बताती हैं कि कई बार वह पथरीले रास्ते में चलते समय गिरकर चोटिल हो चुकी हैं। साथ ही नदी में नाव भी पलट चुकी है, लेकिन तैराकी जानने की वजह से वह नदी में बच गई।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़