रमजान में नमाज पढ़कर आ रहे रिटायर्ड पुलिस अफसर की हत्या, फरवरी में ही वीडियो रिकॉर्ड कर जान का खतरा बताया था

officer
ANI
अभिनय आकाश । Mar 19 2025 2:10PM

जाकिर ने दो पुलिस अधिकारियों, इंस्पेक्टर गोपालकृष्णन और सब-इंस्पेक्टर सेंथिल कुमार का भी नाम लिया और उन पर उसके खिलाफ़ धमकियों में शामिल होने और उसकी शिकायतों को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया। “जिन लोगों ने इस धमकी को बढ़ावा दिया और इस हत्या की धमकी में अहम भूमिका निभाई, वे तिरुनेलवेली टाउन इंस्पेक्टर गोपालकृष्णन और सब-इंस्पेक्टर सेंथिल कुमार हैं। वे मुख्य अधिकारी हैं जिन्होंने मेरी शिकायत को नज़रअंदाज़ किया।

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी जाकिर हुसैन द्वारा फरवरी 2025 में रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी जान को खतरा है, 18 मार्च को उनकी हत्या के बाद सामने आया है। जाकिर ने वीडियो में दावा किया मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। करीब 20 से 30 लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इनमें सबसे अहम नाम तौफीक का है। वह एक मुसलमान है जिसने नौ साल पहले पैसे कमाने के लिए धर्म बदला था। वह एक जमीन के टुकड़े के लिए ब्रोकर के तौर पर आया था और अब उसने उस जमीन की मालकिन से उसके पहले पति को तलाक देकर शादी कर ली है।

इसे भी पढ़ें: अपनी हिंदी भाषा हम पर मत थोपिए, पवन कल्याण पर भड़के प्रकाश राज

जाकिर ने दो पुलिस अधिकारियों, इंस्पेक्टर गोपालकृष्णन और सब-इंस्पेक्टर सेंथिल कुमार का भी नाम लिया और उन पर उसके खिलाफ़ धमकियों में शामिल होने और उसकी शिकायतों को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया। “जिन लोगों ने इस धमकी को बढ़ावा दिया और इस हत्या की धमकी में अहम भूमिका निभाई, वे तिरुनेलवेली टाउन इंस्पेक्टर गोपालकृष्णन और सब-इंस्पेक्टर सेंथिल कुमार हैं। वे मुख्य अधिकारी हैं जिन्होंने मेरी शिकायत को नज़रअंदाज़ किया।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में 1,112 करोड़ रुपये से दो इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे: वैष्णव

जाकिर की हत्या 18 मार्च को सुबह-सुबह उस समय की गई, जब वह नमाज़ पढ़कर मस्जिद से लौट रहा था। कथित तौर पर तौफीक और उसके दो साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इसे उनके परिवारों के बीच लंबे समय से चल रहा एक नागरिक विवाद बताया। कथित तौर पर यह विवाद जाकिर की संपत्ति के बगल में एक ज़मीन के टुकड़े को लेकर हुआ, जो तौफीक की पत्नी का था। जाकिर ने कथित तौर पर ज़मीन पर अतिक्रमण किया था और दावा किया था कि यह वक्फ की संपत्ति है, जबकि तौफीक के परिवार ने जोर देकर कहा कि यह उसकी सास की ओर से एक निजी उपहार है। विवाद बढ़ता गया और कथित तौर पर जाकिर की हत्या कर दी गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़