कोरोना वायरस के कहर के चलते पश्चिम बंगाल में पाबंदियों की घोषणा, जानें क्या खुला और क्या बंद

 Corona virus havoc
रेनू तिवारी । Apr 30 2021 7:53PM

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार (30 अप्रैल) को अनिश्चित काल के लिए राज्य में होने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, ब्यूटी पार्लर और स्विमिंग पूल अगले सूचना तक बंद रहेंगे।

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार (30 अप्रैल) को अनिश्चित काल के लिए राज्य में होने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, ब्यूटी पार्लर और स्विमिंग पूल अगले सूचना तक बंद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: किसानों के कर्ज भुगतान की तारीख बढ़ाने की बजाय उनका सम्पूर्ण कर्ज माफ करे सरकार- कमलनाथ 

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, ब्यूटी पॉर्लर, जिम, स्पा और स्विमिंग पुल बंद किये। बंगाल में अगले आदेश तक सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मनोरंजन संबंधी कार्यक्रमों में लोगों के जुटने पर अगले आदेश तक रोक होगी।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला, कहा- कोरोना से हुईं दो लाख मौतें लेकिन जवाबदेही ‘जीरो’

 

आगे सूचित किया गया कि बंगाल में बाजार, व्यापारिक स्थल सुबह सात बजे से 10 बजे तक और अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे, घर पर सामान की आपूर्ति की इजाजत होगी। दवा की दुकान, चिकित्सा उपकरणों की दुकानों और किराने की दुकानों को बंगाल सरकार के कोविड-19 संबंधी पाबंदी के आदेश के दायरे से बाहर रखा गया है।

 

भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा पहले से जारी दिशा-निर्देशों द्वारा चुनावी मतगणना प्रक्रियाओं और विजय रैलियों / जुलूसों से संबंधित सभी गतिविधियों का मार्गदर्शन किया जाएगा, जबकि मतगणना हॉल के पड़ोस में अनावश्यक मण्डली को भी हतोत्साहित और प्रतिबंधित किया जाएगा और शारीरिक गड़बड़ी से बचना होगा मानदंड और अन्य COVID उपयुक्त व्यवहार। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़