Republic Day 2024 परेड रिहर्सल: Delhi Police ने जारी किया रूट, इन इलाकों से बचकर निकलें

delhi traffic
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 18 2024 12:47PM

इस कारण कई रूटों पर यातायात भी प्रभावित रह सकता है। परेड के कारण यातायात रूट में होने वाले बदलाव को देखते हुए यात्रियों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उन रूट की लिस्ट शेयर की है।

गणतंत्र दिवस आने में सिर्फ एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने रिहर्सल करने के लिए यातायात प्रतिबंध लगाए है। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल कर्तव्यपथ पर 18 जनवरी, 20 जनवरी और 21 जनवरी को की जाएगी। परेड की रिहर्सल विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक निकाली जाएगी।

इस कारण कई रूटों पर यातायात भी प्रभावित रह सकता है। परेड के कारण यातायात रूट में होने वाले बदलाव को देखते हुए यात्रियों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उन रूट की लिस्ट शेयर की है, जहां से रूट डायवर्ट किए गए है। रूट देखकर लोग आसानी से रास्ता चुन सकते हैं, ताकि उन्हें जाम में फंसकर परेशान नहीं होना पड़े।

कर्तव्यपथ की परेड के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कर्तव्यपथ, कर्तव्य पथ- मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ- सी -हेक्सागोन पर ट्रैफिक बाधित रहेगा। इस दौरान 17,18,20,21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक ट्रैफिक बाधित रहने वाला है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक विनय मार्ग, शांति पथ से आने वाली गाड़ियों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल के आसपास, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग अपनाना पड़ेगा। उन्हें इन रूट से होते हुए उत्तरी दिल्ली या नई दिल्ली की ओर बढ़ना होगा।

वहीं जो लोग उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें सराय काले खां फ्लाई ओवर लेना होगा। राजघाट होते हुए वो रिंग रोड तक जा सकते है। लाजपत राय मार्ग- मथुरा रोड- भैरों रोड से होते हुए दूसरे मार्ग अपनाकर भी रिंग रोड़ आया जा सकता है। अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, केएम, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, पृथ्वीराज रो, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड से होकर रिंग रोड़ पहुंचने का विकल्प भी यात्रियों के पास है। इसके अलावा यात्री आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, मॉल रोड और जयपुर रिंग रोड के जरिए भी यात्रा कर सकते है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़