नीता अंबानी के विजिटिंग प्रोफेसर बनने वाली खबरें गलत, BHU का बयान आया सामने
बीएचयू प्रशासन ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी दी कि उन्होंने नीता अंबानी को विश्वविद्यालय में फैकल्टी या विभाग या फिर केंद्र में विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने का नोटिस या फिर अपॉइंटमेंट लेटर जारी नहीं किया है।
मुंबई। काशी हिन्दू विश्विद्यालय (बीएचयू) में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव वाली खबरों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने इन खबरों को गलत ठहराया है। प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें (नीता अंबानी) को बीएचयू से कोई भी निमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें: वाजे प्रकरण पर शरद पवार ने की MVA सरकार की सराहना, बोले- मामले को अच्छी तरह संभाला गया
बीएचयू ने क्या कहा ?
बीएचयू प्रशासन ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी दी कि उन्होंने नीता अंबानी को विश्वविद्यालय में फैकल्टी या विभाग या फिर केंद्र में विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने का नोटिस या फिर अपॉइंटमेंट लेटर जारी नहीं किया है। दरअसल, बीएचयू में नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने की खबर सामने आने के बाद छात्रों ने विरोध दर्ज कराते हुए धरना प्रदर्शन किया था।
इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मामले में सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर शिवसेना ने खड़ा किया सवाल
धरना दे रहे एक छात्र ने कहा था कि सिर्फ पूंजीपति की पत्नी होने के नाते नीता अंबानी को बुलाने का क्या मतलब है ? जिन्होंने महिला सशक्तिकरण का उदारहण दिया हो उन्हें बुलाया जाए। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्पष्ट जानकारी देते हुए किसी भी तरह के निमंत्रण की खबरों को गलत बताया है।
Administration hasn't issued a notice or given the appointment of a visiting professor to Nita Ambani, in any faculty/department/centre in the University: Banaras Hindu University (BHU)
— ANI (@ANI) March 17, 2021
अन्य न्यूज़