रिलायंस जियो त्रिपुरा में आईटी क्षेत्र में निवेश करने को उत्सुक: माणिक साहा

 Manik Saha
ANI

साहा ने फेसबुक पर लिखा कि उन्होंने पहले मुंबई और असम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी से मुलाकात की थी और उनसे विकसित त्रिपुरा के हमारे नजरिये का समर्थन करने के लिए अनुरोध किया था।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि रिलायंस जियो राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश करने के लिए उत्सुक है। कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और आईटी क्षेत्र में राज्य की संभावनाओं पर चर्चा की।

साहा ने फेसबुक पर लिखा कि उन्होंने पहले मुंबई और असम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी से मुलाकात की थी और उनसे विकसित त्रिपुरा के हमारे नजरिये का समर्थन करने के लिए अनुरोध किया था।

उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के व्यापार प्रमुख के नेतृत्व में एक दल ने आईटी और आईटी आधारित सेवाओं, डेटा केंद्रों के अलावा प्राकृतिक गैस की खोज तथा उर्वरक उत्पादन, पेट्रोलियम, बांस से एथनॉल बनाने, रबर की लकड़ी के फर्नीचर, कृषि-खाद्य प्रसंस्करण और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए राज्य का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खास तौर पर आईटी क्षेत्र के लिए उनका उत्साह बहुत ज्यादा रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़