CDS जनरल बिपिन रावत के रिश्तेदारों ने लगाई न्याय की गुहार, सोशल मीडिया पर लिखा एक पोस्ट

Cds bipin rawat relative
सुयश भट्ट । Dec 14 2021 4:49PM

यशवर्धन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है जिस दिन जीजाजी जनरल बिपिन रावत और जिज्जी मधुलिका रावत का अग्नि संस्कार किया जा रहा था उसी वक्त मौके का फायदा उठाते हुए भारत सरकार के आदेशानुसार शहडोल स्थित हमारे निवास के परिसर से बिना भूमि अधिग्रहण किए अवैध रूप से समाधियों को नष्ट कर और पेड़ों को काटकर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।

भोपाल। हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद होने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत के रिश्तेदारों को न्याय की दरकार है। शहडोल जिले में रहने वाले जनरल बिपिन रावत के साले यशवर्धन ने सोशल मीडिया पर पोस्टर कर गंभीर आरोप लगाए।

दरअसल यशवर्धन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है जिस दिन जीजाजी जनरल बिपिन रावत और जिज्जी मधुलिका रावत का अग्नि संस्कार किया जा रहा था उसी वक्त मौके का फायदा उठाते हुए भारत सरकार के आदेशानुसार शहडोल  स्थित हमारे  निवास के परिसर से बिना भूमि अधिग्रहण किए अवैध रूप से समाधियों को नष्ट कर और पेड़ों को काटकर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। वहीं इसके साथ ही हमारे किसी हस्तक्षेप पर स्थानीय पुलिस को भी हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें:शिवराज मामा के लगे लापता होने के पोस्टर, जानिए क्या है मामला 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए जितनी जमीन अधिग्रहण की गई थी उससे ज्यादा जमीन का अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस दिन जीजा जी बिपिन रावत और दीदी मधुलिका रावत का दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जा रहा था। तब स्थानीय अधिकारी ने फोन कर कहा कि अधिकारियों की तरफ से निर्देशित दिया है कि बिना मुआवजा दिए जमीन अधिग्रहण कर लिया जाए।

इसके साथ ही यह भी बताया गया कि शहडोल जिले के थाना सोहागपुर के टीआई को इसलिए भी निर्देशित किया गया है कि अगर मैंने विरोध किया तो हम पर कार्यवाही की जाए।

इसे भी पढ़ें:राहुल के हिंदुत्व वाले बयान पर बाबा रामदेव का पलटवार, कहा- इतना बावला नहीं होना चाहिए 

वहीं इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यशोवर्धन जी की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट मेरे संज्ञान में आई है। मैंने इस विषय में एसपी शहडोल से बातचीत कर निर्देश दिए है। पूरा मामला मेरी जानकारी में लाए बिना पुलिस किसी भी तरह का कोई कदम उनके या उनके परिवार के खिलाफ नहीं उठाए।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस द्वारा किसी भी तरह का पूर्वाग्रह इस मामले में बरता गया है और किसी भी तरह की अवैधानिक कार्यवाही को प्रश्रय दिया है तो मैं खुद पूरे मामले को देखूगा और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़