'मेरे बच्चे को गर्दन से पकड़कर भाग गए', चीखती रही मां, बहराइच के भेड़िए कैसे फैला रहे हैं डर! 9 लोगों को जिंदा खा गये
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लोग डर के साए में जी रहे हैं। खुंखार भेड़ियों में जिले में आतंक फैलाया हुआ है। खुंखार भेड़ियों आते है और उनके हाथ जो भी लगता है उसे नौंच-नौंच कर खा जाते हैं।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लोग डर के साए में जी रहे हैं। खुंखार भेड़ियों में जिले में आतंक फैलाया हुआ है। खुंखार भेड़ियों आते है और उनके हाथ जो भी लगता है उसे नौंच-नौंच कर खा जाते हैं। बहराइच जिले के लोग लगातार डर के साये में जीने को मजबूर हैं, क्योंकि भेड़ियों के झुंड ने पिछले 45 दिनों में इस क्षेत्र में आठ बच्चों और एक महिला को मार डाला है।
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की 'बदली हुई' राजनीति पर Smriti Irani का तीखा हमला, कहा- 'उन्हें लगता है कि उन्होंने सफलता का स्वाद चख लिया है'
जिले का वन विभाग भेड़ियों के झुंड को भगाने के लिए हाथी के गोबर और मूत्र का इस्तेमाल कर रहा है। बहराइच के महसी उप-मंडल में स्थानीय लोगों की परेशानी को बेहतर ढंग से समझने के लिए, इंडिया टुडे टीवी की एक टीम ने इलाके का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात की।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं के साथ अपराध के खिलाफ दलगत राजनीति से ऊपर उठें : मायावती
इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए, भेड़िए द्वारा हमला किए गए सात वर्षीय लड़के फिरोज की मां ने कहा कि मांसाहारी भेड़िया रात में उनके घर में घुस आया, बच्चे को गर्दन से पकड़कर भाग गया। उन्होंने आगे बताया कि "मैंने भेड़िये के पैर खींचकर उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ। भेड़िया फिरोज को करीब 200 मीटर दूर एक खेत में घसीट कर ले गया। जब मैंने शोर मचाया, तो गांव वाले इकट्ठा हो गए और भेड़िया आखिरकार उसे घायल अवस्था में खेत में ही छोड़ गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका 13 दिनों तक इलाज चला और वह बच गया।"
फिरोज की मां ने भेड़िये के हमले के बाद उसके चेहरे, गर्दन, सिर और कान पर निशान भी दिखाए। इसी तरह, एक और सात वर्षीय लड़के राहुल पर भी भेड़िये ने हमला किया और उसकी मां ने इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए इस भयावह घटना के बारे में बताया।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिले के महसी विधान सभा क्षेत्र के कुछ गांव बीते दो माह से आदम खोर भेड़िए ने आतंक मचा रक्खा है और अब तक आधा दर्जन से अधिक बच्चो को अपना निवाला बना चुका है। आतंकी भेड़िया घरों से बच्चों को रात में उठा ले जा जाता… pic.twitter.com/qjrPF25JJH
— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) August 28, 2024
अन्य न्यूज़