'मेरे बच्चे को गर्दन से पकड़कर भाग गए', चीखती रही मां, बहराइच के भेड़िए कैसे फैला रहे हैं डर! 9 लोगों को जिंदा खा गये

wolves
pixabay.com search key-wolves
रेनू तिवारी । Aug 29 2024 11:28AM

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लोग डर के साए में जी रहे हैं। खुंखार भेड़ियों में जिले में आतंक फैलाया हुआ है। खुंखार भेड़ियों आते है और उनके हाथ जो भी लगता है उसे नौंच-नौंच कर खा जाते हैं।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लोग डर के साए में जी रहे हैं। खुंखार भेड़ियों में जिले में आतंक फैलाया हुआ है। खुंखार भेड़ियों आते है और उनके हाथ जो भी लगता है उसे नौंच-नौंच कर खा जाते हैं। बहराइच जिले के लोग लगातार डर के साये में जीने को मजबूर हैं, क्योंकि भेड़ियों के झुंड ने पिछले 45 दिनों में इस क्षेत्र में आठ बच्चों और एक महिला को मार डाला है।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की 'बदली हुई' राजनीति पर Smriti Irani का तीखा हमला, कहा- 'उन्हें लगता है कि उन्होंने सफलता का स्वाद चख लिया है'

जिले का वन विभाग भेड़ियों के झुंड को भगाने के लिए हाथी के गोबर और मूत्र का इस्तेमाल कर रहा है। बहराइच के महसी उप-मंडल में स्थानीय लोगों की परेशानी को बेहतर ढंग से समझने के लिए, इंडिया टुडे टीवी की एक टीम ने इलाके का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात की।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के साथ अपराध के खिलाफ दलगत राजनीति से ऊपर उठें : मायावती

इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए, भेड़िए द्वारा हमला किए गए सात वर्षीय लड़के फिरोज की मां ने कहा कि मांसाहारी भेड़िया रात में उनके घर में घुस आया, बच्चे को गर्दन से पकड़कर भाग गया। उन्होंने आगे बताया कि "मैंने भेड़िये के पैर खींचकर उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ। भेड़िया फिरोज को करीब 200 मीटर दूर एक खेत में घसीट कर ले गया। जब मैंने शोर मचाया, तो गांव वाले इकट्ठा हो गए और भेड़िया आखिरकार उसे घायल अवस्था में खेत में ही छोड़ गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका 13 दिनों तक इलाज चला और वह बच गया।"

फिरोज की मां ने भेड़िये के हमले के बाद उसके चेहरे, गर्दन, सिर और कान पर निशान भी दिखाए। इसी तरह, एक और सात वर्षीय लड़के राहुल पर भी भेड़िये ने हमला किया और उसकी मां ने इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए इस भयावह घटना के बारे में बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़