रामपुर रेल हादसा: योगी ने घायलों के लिए किया मदद का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक मदद दी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक मदद दी है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामूली रूप से जख्मी लोगों को भी पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की आर्थिक मदद दी है। उन्होंने सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख को निर्देश दिया है कि वह मौके पर पहुंच कर आर्थिक मदद मुहैया करायें। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव (गृह) सहित वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति पर नजर रखने को कहा है।इस बीच आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) के महानिरीक्षक असीम अरुण ने मामले की जांच के लिए एक दल रामपुर भेजा है।
गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अरुण ने टीम से कहा है कि वह राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटना वाली जगह पर तत्काल पहुंचे। नोएडा एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार रामपुर के लिए रवाना हो गये हैं और मौके पर मौजूद एक स्थानीय टीम जांच में जुट गयी है। पीड़ितों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किये गये हैं। मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे रामपुर में कोसी पुल के पास पटरी से उतर गये, जिससे 15 लोग घायल हो गये।
अन्य न्यूज़