रक्षा बंधन के अवसर पर वृन्दावन में रहने वाली विधवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजीं 501 राखियां
सुलभ इंटरनेशनल के मीडिया सलाहकार मदन झा ने बुधवार को बताया कि सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने मंगलवार को यहां मां शारदा आश्रम में विधवाओं के लिए राखी बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है।
मथुरा (उप्र)। मथुरा ज़िले के वृन्दावन में रहने वाली विधवाओं ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 501 राखियां तथा 75 राष्ट्रीय ध्वज भेजे हैं। सुलभ इंटरनेशनल के मीडिया सलाहकार मदन झा ने बुधवार को बताया कि सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने मंगलवार को यहां मां शारदा आश्रम में विधवाओं के लिए राखी बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। झा ने बताया कि इन राखियों को संस्था के एक प्रतिनिधि द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंचाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: सिसोदिया ने लिखा उपराज्यपाल को पत्र, एमसीडी में टोल टैक्स घोटाले की जांच की मांग की
उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले तक कुछ विधवाएं रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए प्रधानमंत्री के आवास पर जाती थीं। लेकिन पिछले दो वर्षों से वे कोविड के कारण प्रधानमंत्री को राखी बांधने नहीं जा सकीं। उन्होंने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री कार्यालय से सम्पर्क किया गया है और अनुमति मिलने पर कुछ महिलाएं प्रधानमंत्री क़ो राखी बांधने जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: यूपी पुलिस बनीं सुपर कॉप्स!! 12 साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाला 28 साल बाद हुआ गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि वृन्दावन के अलग-अलग आश्रमों में रहने वाली विधवाओं एवं परित्यक्त महिलाओं ने प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाली विशेष राखियां तैयार की हैं। प्रधानमंत्री की रंगीन तस्वीरों वाली ये राखियां मां शारदा और राधाटीला आश्रम में रहने वाली वृद्ध विधवाओं के द्वारा तैयार की गई हैं।
अन्य न्यूज़