राकेश टिकैत बोले, सबसे बड़े 'आंदोलनजीवी' हनुमान जी थे

Tikait
अभिनय आकाश । Feb 15 2021 7:18PM

राकेश टिकैत ने महात्मा गांधी को भी आंदोलनजीवी बताया। इसके साथ ही किसान नेता ने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए उन्हें पकड़कर जेल में नहीं डालना चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार किया। टिकैत ने कहा कि कुछ लोग हमें आंदोलनजीवी कहते हैं जबकि सबसे बड़े आंदोलनजीवी तो हनुमान जी थे। उन्होंने अपनी पूंछ किसी और के लिए जलवाई थी। टिकैत ने महात्मा गांधी को भी आंदोलनजीवी बताया। इसके साथ ही किसान नेता ने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए उन्हें पकड़कर जेल में नहीं डालना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: दिशा रवि को मिला पाकिस्तान का साथ, खुल कर समर्थन में आई इमरान सरकार

आडवाणी के बहाने निशाना

राकेश टिकैत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बहाने निशाना साधते हुए कहा कि जब उनके राष्ट्रपति बनने की बारी आयी तो तो उन पर अयोध्या का मुकदमा लगवा दिया गया। राकेश टिकैत ने कहा कि अभी जवान और किसान ने क़ानून वापसी का नारा लगाया है। हमने गद्दी वापसी का नारा नहीं लगाया। सरकार आप बनाते रहो, चलाते रहो, जो करना है करो। आप हमारे काम करते रहो। सरकार किसी की भी हो, हम सरकार से किसानों के लिए पॉलिसी पर बात करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़