दिशा रवि को मिला पाकिस्तान का साथ, खुल कर समर्थन में आई इमरान सरकार

Pakistan
अभिनय आकाश । Feb 15 2021 6:04PM

पाकिस्तान की सत्ताधरी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्विट कर दिशा रवि का समर्थन किया है। इसके साथ ही पीटीआई के हैंडल से नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर भी निशाना साधा गया है और दिशा रवि को हिरासत में लिए जाने पर सवाल उठाया गया है।

किसान आंदोलन की अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा ग्रेटा थनबर्ग की ओर से गलती से शेयर की गई टूलकिट के बाद हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी और इस मामले में गिरफ्तारियां भी हुई। बीते दिन पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को हिरासत में लिया गया। पुलिस की ओर से कहा गया कि टूलकिट को निकिता जैकब ने शांतनु और दिशा रवि के साथ मिलकर तैयार किया था। लेकिन अब इस सारे मामले में पाकिस्तान भी कूद पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: जिस किसान का अपमान कर रहे हैं उसका बेटा सीमा पर आपकी सुरक्षा कर रहा है : प्रियंका

पाकिस्तान की सत्ताधरी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने  ट्विट कर दिशा रवि का समर्थन किया है। इसके साथ ही पीटीआई के हैंडल से नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर भी निशाना साधा गया है और दिशा रवि को हिरासत में लिए जाने पर सवाल उठाया गया है। इमरान खान की पार्टी ने कहा कि भारत में मोदी और आरएसएस शासन अपने खिलाफ उठ रही आवाज को चुप कराने में यकीन रखते हैं। क्रिकेटरों और बाॅलीवुड की हस्तियों के बयान का उपयोग करना काफी शर्मनाक था, लेकिन अब उन्होंने ट्वीटर टूलकिट के मामले में दिशा रवि को भी हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि दिल्ली दंगे में पुलिस की ओर से कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी एंगल का खुलासा भी किया था। दिल्ली पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सीमा पार से आंदोलन में हिंसा की साजिश रची जा रही है और हिंसा को भड़काने के लिए कई फर्जी ट्विटर हैंडल भी एक्टिव हुए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़