गारंटी योजना पर झूठे दावे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर मुकदमा दर्ज कराने पर कर रहे हैं विचार : Siddaramaiah

Siddaramaiah
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि उनकी सरकार अपनी प्रमुख ‘गारंटी’ योजनाओं के बारे में कथित रूप से झूठे विज्ञापन जारी करने के लिए चुनावी राज्य महाराष्ट्र की सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर विचार कर रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘महायुति’ सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।

बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि उनकी सरकार अपनी प्रमुख ‘गारंटी’ योजनाओं के बारे में कथित रूप से झूठे विज्ञापन जारी करने के लिए चुनावी राज्य महाराष्ट्र की सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर विचार कर रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘महायुति’ सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। महाराष्ट्र की महायुति सरकार में भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी घटक हैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक सरकार की गारंटी योजनाओं पर निशाना साधने और इन योजनाओं को लेकर भ्रामक जानकारी देने पर कर्नाटक सरकार द्वारा कोई कार्यवाही करने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘यह सिर्फ महाराष्ट्र की जनता को गुमराह करने के लिए है ताकि वोट मिल सके। वह (प्रधानमंत्री) झूठ बोल रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा झूठा विज्ञापन दिया जा रहा है।’’ मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कानूनी कार्रवाई करने की संभावनाटटोल रहा हूं। हम महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर करने के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि उन्होंने झूठे विज्ञापन दिए हैं। हम इस पर विचार कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़