राजनाथ ने स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की सराहना की

rajnath

जनता कर्फ्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने घर से ही काम किया और इस परेशानी के समय में राष्ट्र की सेवा करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। बयान में कहा गया है, ‘‘शाम पांच बजे राष्ट्र के साथ मिलकर उन सभी लोगों की सराहना की, जोकि नागरिकों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ ही सभी जरूरी सामानों की आपूर्ति और सेवाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।’

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य पेशेवरों और सुरक्षाकर्मियों के प्रयासों की सराहना की। रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने घर से ही काम किया और इस परेशानी के समय में राष्ट्र की सेवा करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा बोले, कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत, दो हफ्तो और जागरूक रहने की जरूरत

बयान में कहा गया है, ‘‘शाम पांच बजे राष्ट्र के साथ मिलकर उन सभी लोगों की सराहना की, जोकि नागरिकों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ ही सभी जरूरी सामानों की आपूर्ति और सेवाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।’’ सिंह ने जनता कर्फ्यू की पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़