जेपी नड्डा बोले, कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत, दो हफ्तो और जागरूक रहने की जरूरत

jp

नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जिस तरह से लोगों ने मोदी की अपील का अनुसरण किया, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, कोरोनो वायरस से लड़ने में लोगों ने आज जो संकल्प दिखाया है, उसके लिए कितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का पालन करने पर लोगों की सराहना की। साथ ही उन्होंने इसे एक लंबी लड़ाई की शुरुआत करार देते हुए जनता को दो हफ्ते और जागरूक रहने को कहा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई एकजुट होकर लड़ें, ‘जनता कर्फ्यू में भागीदारी सुनिश्चित करें : नड्डा

एक बयान में नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जिस तरह से लोगों ने मोदी की अपील का अनुसरण किया, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, कोरोनो वायरस से लड़ने में लोगों ने आज जो संकल्प दिखाया है, उसके लिए कितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। इसमें पूरा राष्ट्र जागरूक, सतर्क और संयुक्त है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़