जेपी नड्डा बोले, कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत, दो हफ्तो और जागरूक रहने की जरूरत
नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जिस तरह से लोगों ने मोदी की अपील का अनुसरण किया, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, कोरोनो वायरस से लड़ने में लोगों ने आज जो संकल्प दिखाया है, उसके लिए कितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।
नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का पालन करने पर लोगों की सराहना की। साथ ही उन्होंने इसे एक लंबी लड़ाई की शुरुआत करार देते हुए जनता को दो हफ्ते और जागरूक रहने को कहा।
एक बयान में नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जिस तरह से लोगों ने मोदी की अपील का अनुसरण किया, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, कोरोनो वायरस से लड़ने में लोगों ने आज जो संकल्प दिखाया है, उसके लिए कितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। इसमें पूरा राष्ट्र जागरूक, सतर्क और संयुक्त है।
जैसा प्रधानमंत्री जी ने कहा है की यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है। हम संयम बनाए रखे।आने वाले दो सप्ताह मे सजग रहने की आवश्यकता है।हमारी सतर्कता में ही हमारा बचाव है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता जनता मे #COVID19 पर जागरूकता लाने और Do’s & Don’ts की जानकारी देने में अपना योगदान करेंगे।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 22, 2020
अन्य न्यूज़