नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर रजनीकांत ने कही ये बड़ी बात

rajinikanth-said-this-big-thing-about-narendra-modi-and-rahul-gandhi
अभिनय आकाश । May 28 2019 2:43PM

लोकसभा चुनाव में भीषण पराजय के बाद कांग्रेस में चल रहे खींचतान और राहुल के इस्तीफे के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया देते हुए रजनीकांत ने कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए।

नई दिल्ली। सुपरस्टार और राजनीतिज्ञ जैसी दोहरी भूमिका निभा रहे रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव में भाजपा और नरेंद्र मोदी की जीत पर प्रतिक्रिया दी। रजनीकांत ने भाजपा की जीत को नरेंद्र मोदी की जीत बताते हुए कहा उन्हें एक करिश्माई नेता बताया है। दक्षिण के सुपरस्टार ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी के बाद नरेंद्र मोदी ही करिश्माई नेता है। रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण सामरोह में जाने की बात भी कही।

लोकसभा चुनाव में भीषण पराजय के बाद कांग्रेस में चल रहे खींचतान और राहुल के इस्तीफे के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया देते हुए रजनीकांत ने कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए। उन्हें इसको प्रूव करना चाहिए कि वो यह कर सकते हैं। लोकतंत्र में विपक्ष को मजबूत होना चाहिए। बता दें कि रजनीकांत ने दिसंबर 2017 में राजनीति में आने के बारे में की गई घोषणा को अभी तक इसको कोई औपचारिक रूप नहीं दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़