Rajasthan : सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त
राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 15 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर निर्णायक बढ़त बना ली है। हालांकि, चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा किया जाना अभी बाकी है।
राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की 15 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर निर्णायक बढ़त बना ली है। हालांकि, चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा किया जाना अभी बाकी है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 15वें व अंतिम राउंड की गणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा को कुल 90,915 वोट मिले हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अशोक पींचा को 64,219 वोट हासिल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: Gujarat Results: 12 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी भी होंगे शामिल
वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के उम्मीदवार लालचंद के खाते में 46,628 वोट गए हैं। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ हुई। उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती चूरू के राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में की गई, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मतगणना स्थल के अंदर और बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
अन्य न्यूज़