Rajasthan: आईएएस अधिकारी के परिसरों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की छापेमारी

Anti Corruption Bureau
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

ब्यूरो के दल अधिकारी के जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और सीकर के परिसरों में तलाशी ले रहे हैं। ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि तलाशी के दौरान संपत्तियों और परिसंपत्तियों का पता चला है जो अधिकारी और उनके परिवार के नाम पर हैं।

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति के संदेह में सहकारिता विभाग में रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी मेघराज सिंह रत्नू के परिसरों पर शुक्रवार को तलाशी अभियान शुरू किया।

ब्यूरो के दल अधिकारी के जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और सीकर के परिसरों में तलाशी ले रहे हैं। ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि तलाशी के दौरान संपत्तियों और परिसंपत्तियों का पता चला है जो अधिकारी और उनके परिवार के नाम पर हैं।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान छह लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज़ और अन्य कागज़ात भी मिले हैं। ब्यूरो को जानकारी मिली थी कि रत्नू ने बेटी की पढ़ाई पर 60 लाख रुपये और उसकी शादी पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

इसके अलावा उन्होंने सेवा काल में विदेश यात्राएं की हैं और जयपुर क्लब, रामबाग गोल्फ क्लब की सदस्यता भी ली है। प्रियदर्शी ने बयान में बताया कि तलाशी अभियान जारी है और कार्रवाई खत्म होने के बाद संपत्ति का अंतिम मूल्यांकन किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़