राज ठाकरे ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, संजय राउत बोले- भाजपा के समर्थन से ‘नव हिंदू ओवैसी’ का हुआ उदय
अंकित सिंह । Apr 16 2022 9:19PM
राज ठाकरे का कहना है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए आज़ान बंद हो अन्यथा वह लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाएंगे। इससे पहले राज ठाकरे ने साफ तौर पर कहा कि 3 मई तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए वरना हम स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे।
लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने हनुमान जयंती के अवसर पर पुणे के खलकर चौक में हनुमान मंदिर में एक महा आरती में भाग लिया। यह हनुमान चालीसा का पाठ उन्होंने ऐसे समय में किया है जब वह लगातार मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने की मांग कर रहे हैं। राज ठाकरे का कहना है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए आज़ान बंद हो अन्यथा वह लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाएंगे। इससे पहले राज ठाकरे ने साफ तौर पर कहा कि 3 मई तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए वरना हम स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे।
राज ठाकरे ने कहा था कि यह एक सामाजिक मुद्दा है, धार्मिक नहीं। मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं, हम इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, आप जो करना चाहते हैं वह करें। वहीं मस्जिदों में लाउडस्पीकर के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने वाले राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख को ‘‘नव हिंदू ओवैसी’’ और उनकी पार्टी को ‘‘नव हिंदुत्व एआईएमआईएम’’ करार दिया। मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने की मांगों के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाथ होने का आरोप लगाते हुए राउत ने दावा किया कि खुफिया जानकारी से पता चला है कि महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की साजिश चल रही है और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की जाने वाली है।Maharashtra | MNS chief Raj Thackeray participates in a Maha Aarti at Hanuman Mandir in Khalkar Chowk, Pune on the occasion of #HanumanJayanti pic.twitter.com/KWNFJOgxeO
— ANI (@ANI) April 16, 2022
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़