Maharashtra Assembly Elections | 'राज ठाकरे भाजपा की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने बेटे की फिक्र है', संजय राउत की बीजेपी पर तीखा हमला

Sanjay Raut
ANI
रेनू तिवारी । Oct 31 2024 4:11PM

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इसलिए तारीफ कर हैं क्योंकि उन्हें अपने बेटे अमित ठाकरे की फिक्र है।

मुंबई। मतदान से पहले ही महाराष्ट्र में चुनाव के बाद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज ठाकरे ने कहा है कि मनसे भाजपा के नेतृत्व वाली अगली महायुति सरकार का हिस्सा होगी, जिसका मुख्यमंत्री भाजपा पार्टी का होगा। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे पर कटाक्ष किया कि अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा। राउत ने कहा कि ठाकरे का भाजपा को समर्थन उनके बेटे अमित ठाकरे के लिए चिंता से आता है, जो महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में माहिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना चुनावी पदार्पण कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 | अजय देवगन या कार्तिक आर्यन! किसकी फिल्म इस दिवाली थिएटर में देखने लायक है? Prediction

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इसलिए तारीफ कर हैं क्योंकि उन्हें अपने बेटे अमित ठाकरे की फिक्र है। अमित ठाकरे महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हो रहे विधानसभा चुनाव में मुंबई की माहिम सीट से मनसे प्रत्याशी के रूप में पहली बार चुनाव में उतर रहे हैं। बुधवार को राज ठाकरे ने कहा था कि मनसे और भाजपा चुनाव के बाद साथ आ जायेंगी एवं अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा।

इसे भी पढ़ें: Diwali के मौके पर जवानों से बोले PM Modi, आपकी दहाड़ से दुश्मन थर्रा जाते हैं, देश की सुरक्षा से समझौता नहीं

राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जिस व्यक्ति का बेटा चुनाव लड़ रहा हो, उसकी मानसिकता समझी जा सकती है। जो व्यक्ति कभी कहता था कि भाजपा को महाराष्ट्र से भगा देना चाहिए तथा अमित शाह एवं नरेन्द्र मोदी को राज्य में घुसने नहीं देना चाहिए, वह आज भाजपा की तारीफ कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ राज ठाकरे जानते हैं कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी से (अगला) मुख्यमंत्री होगा।’’ राज ठाकरे ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार किया था। बाद में उन्होंने अपना रूख बदल लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़