Diwali के मौके पर जवानों से बोले PM Modi, आपकी दहाड़ से दुश्मन थर्रा जाते हैं, देश की सुरक्षा से समझौता नहीं
मोदी ने कहा कि मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है। ये सेवा आसान नहीं है। ये मातृभूमि को सर्वस्व मानने वालों की साधना है। ये मां भारती के लाडलों और लाडलियों की तप और तपस्या है।
प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू की गई परंपरा को जारी रखते हुए नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के सीमावर्ती कच्छ जिले में सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाई। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं आप सभी को और मां भारती की सेवा में तैनात देश के हर जवान को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मेरी इन शुभकामनाओं में आपके प्रति 140 करोड़ देशवासियों का कृतज्ञ भाव भी शामिल है और उनका आभार भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 | अजय देवगन या कार्तिक आर्यन! किसकी फिल्म इस दिवाली थिएटर में देखने लायक है? Prediction
मोदी ने कहा कि मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है। ये सेवा आसान नहीं है। ये मातृभूमि को सर्वस्व मानने वालों की साधना है। ये मां भारती के लाडलों और लाडलियों की तप और तपस्या है। उन्होंने कहा कि आपकी ये अटल इच्छाशक्ति, आपका ये अथाह शौर्य, पराक्रम की पराकाष्ठा... देश जब आपको देखता है तो उसे सुरक्षा और शांति की गारंटी दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और दुश्मन जब आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है। जब आप जोश में दहाड़ते हैं, तो आतंक के आका कांप जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2024 | 'आपने जो भी मांगा, हमने पूरा किया, अब आपकी बारी है', अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का ये बयान बना चर्चा का विषय
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में एक ऐसी सरकार है जो देश की सीमा के एक इंच से भी समझौता नहीं कर सकती है। इसलिए आज जब हमें ये जिम्मेदारी मिली है, तो हमारी नीतियां हमारी सेनाओं के संकल्पों के हिसाब से बनती हैं। हम दुश्मन की बातों पर नहीं, हमारी सेनाओं के संकल्पों पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत में अपनी सबमरीन बनाई जा रही है। आज हमारा तेजस फाइटर प्लेन वायु सेना की ताकत बन रहा है। पहले भारत की पहचान हथियार मंगाने वाले देश की थी। आज भारत दुनिया के कितने ही देशों को डिफेंस उपकरण एक्सपोर्ट कर रहा है।
अन्य न्यूज़