राज ठाकरे और CM योगी की महामुलाकात, सड़कों पर लगे 'चलो अयोध्या, जय श्री राम' वाले पोस्टर

Raj and Yogi
Creative Common
अभिनय आकाश । May 2 2022 12:11PM

मनसे की तरफ से मुंबई में चलो अयोध्या के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसके माध्यम से लोगों से जून के महीने में राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। पोस्टर में सबसे ऊपर जय श्री राम लिखा गया है। उसके ठीक नीचे धर्मांध नाही, मी धर्माभिमानी लिखा है।

लाउडस्पीकर मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जाएंगे। राज ठाकरे रामलला के दर्शन करेंगे। 6 जून को राज ठाकरे सीएम योगी से भी मुलाकात करेंगे। राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा की तैयारियां अभी से जोरों पर है। जिसकी  बानगी अभी से दिखाई देने लगी है। मनसे प्रमुख की अयोध्या यात्रा के पोस्टर मुंबई की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। जिसमें भगवा कपड़ो में राज ठाकरे को दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में जारी हाई लेवल पॉलिटिक्स, लाउडस्पीकर-हनुमान चालीसा विवाद को लेकर एक दूसरे पर हमलावर राजनीतिक दल

मनसे की तरफ से मुंबई में चलो अयोध्या के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसके माध्यम से लोगों से जून के महीने में राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। पोस्टर में सबसे ऊपर जय श्री राम लिखा गया है। उसके ठीक नीचे धर्मांध नाही, मी धर्माभिमानी लिखा है। जिसके बाद फिर से चलो अयोध्या लिखा है। पोस्टर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के पास लगाए गए हैं। मनसे की तरफ से अयोध्या दौरे के लिए विशेष ट्रेनें आरक्षित की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: 'आउटसाइडर्स' को बाहरी नहीं मानते मराठी, C वोटर सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे

इससे पहले लाउडस्पीकर विवाद पर बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं है, ये अब खत्म हो गया। आप बजाओगे तो हम भी हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। 3 तारीख को ईद है। तब कुछ बोलूंगा नहीं, 3 के बाद किसी की सुनूंगा नहीं।  इसके साथ ही राज ठाकरे ने हिंदुओं से विनती करते हुए कहा कि जहां भी लाउडस्पीकर दिखे उसके सामने हनुमान चालीसा बजाएं। 3 के बर्फ क्या होगा मुझे नहीं पता। नहीं सुनना आता इन्हें तो एक बार हो जाने दीजिए जो होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़