रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य पांच गुना बढ़ा, आज से मिलेंगे ऑफलाइन टिकिट

Railway platform ticket
दिनेश शुक्ल । Mar 4 2021 4:09PM

पश्चिम रेलवे की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट इसलिए बढ़ाया गया है, ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 20 रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई है।

भोपाल। कोरोना महामारी के चलते भारतीय रेलवे ने ऑफलाइन टिकिट वितरण प्रक्रिया बंद कर दी थी। यात्रियों को सिर्फ ऑनलाइन टिकिट से ही काम चलाना पड़ रहा था। जिसके चलते यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर 04 मार्च 2021 यानि आज गुरुवार से ऑफलाइन प्लेटफॉर्म टिकट वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन कोविड-19 महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को 5 गुना बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से अब भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए प्रति रहेगी।

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आज से नाइट सफारी का शुभारंभ

पश्चिम रेलवे की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट इसलिए बढ़ाया गया है, ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 20 रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई है। जबकि अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए ही रहेगी। बता दें कि, कोरोना महामारी से लगे लॉकडाउन की वजह से भारतीय रेलवे ने सभी स्टेशनों पर ऑफलाइन टिकट सुविधा को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इस सुविधा को चरणबद्ध तरीके से अब फिर से शुरू किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़