लॉकडाउन के बीच बदलेगा रेल यात्रा का अनुभव, अब 90 मिनट पहले जाना पड़ेगा स्टेशन
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक अब कन्फर्म ई-टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन में आने की अनुमति होगी। सभी यात्रियों की स्टेशन के एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग की जाएगी।
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक अब कन्फर्म ई-टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन में आने की अनुमति होगी। सभी यात्रियों की स्टेशन के एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग की जाएगी। जिन यात्रियों में कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं पाए जाएंगे उन्हें ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी।
इसके साथ ही स्टेशन में दाखिल होते ही और यात्रा के दौरान यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप को भी डाउनलोड करना पड़ेगा। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों को फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।
इसे भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेल यात्रा से पहले डॉउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु ऐप
बदलेगा यात्रा का अनुभव अमूमन हवाई अड्डा में यात्रियों को घंटे-डेढ़ घंटे पहले जाना पड़ता है। क्योंकि उन्हें चेंकिंग और सुरक्षा जांच के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता है। लेकिन अब रेल यात्रा के लिए भी कुछ ऐसा ही देखा जा सकेगा। मंगलवार से शुरू हो रही रेल सेवा में सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। इसके लिए रेलने सुरक्षा बल (RPF) ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
आरपीएफ महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि यात्रियों को ट्रेन निकलने के समय से करीब 90 मिनट पहले स्टेशन आना होगा। इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपने साथ कम सामान लेकर ही सफर करें।
बुखार होने पर सफर की इजाजत नहीं
यात्रा के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश में कहा गया है कि यदि यात्री को बुखार हुआ तो वह यात्रा नहीं कर सकता है। साथ ही साथ स्टेशन पर स्क्रीनिंग होगी यदि व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए तो भी उस यात्री को सफर की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ट्रेन में नहीं मिलेगा भोजन
मंत्रालय ने कहा कि ट्रेनों में सवार होने वाले यात्रियों को रेलवे पहले की तरह चादर, तौलिया, सामान्य भोजन, पेय आदि मुहैया नहीं कराएगा। फिलहाल यात्रियों को सिर्फ डिब्बाबंद भोजन और हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके साथ ही मंत्रालय ने सोमवार को साफ कर दिया था कि ट्रेनों को उनकी पूरी क्षमता के साथ चलाया जाएगा, जिसका मतलब साफ है कि मिडिल बर्थ के लिए भी यात्री टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: IRCTC की वेबसाइट पर विशेष ट्रेनों की बुकिंग में 20 मिनट में बिकी हावड़ा-दिल्ली टिकट
यहां से चलेंगी ट्रेनें
12 मई को 3 ट्रेनें नई दिल्ली से रवाना होगी और डिब्रूगढ़, बेंगलुरु और बिलासपुर पहुंचेंगी। हावड़ा, राजेन्द्र नगर (पटना), बेंगलुरु, मुंबई मध्य और अहमदाबाद से एक-एक रेलगाड़ी रवाना होगी और दिल्ली पहुंचेगी।
13 मई को 9 ट्रेनें चलाई जाएंगी जिनमें से 8 नई दिल्ली से रवाना होंगी और हावड़ा, राजेन्द्र नगर (पटना), जम्मू तवी, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, रांची, मुंबई और अहमदाबाद पहुंचेंगी। नौवीं एक स्पेशल ट्रेन है जो भुवनेश्वर से नई दिल्ली आएगी।
14 मई को 5 ट्रेनें डिब्रूगढ़, जम्मू तवी, बिलासपुर और रांची से राष्ट्रीय राजधानी के लिए चलेंगी और एक ट्रेन नई दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए चलाई जाएगी।
15 मई को तिरुवनंतपुरम से और एक चेन्नई मध्य से ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त एक ट्रेन नई दिल्ली से मडगांव के लिए संचालित होगी।
17 मई को एक ट्रेन मडगांव से नई दिल्ली और एक ट्रेन नई दिल्ली से सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी।
18 मई को अगरतला से नई दिल्ली के लिए ट्रेन रवाना होगी।
20 मई को 2 ट्रेनें नई दिल्ली से अगरतला और सिकंदराबाद से नई दिल्ली के लिए निर्धारित की गई हैं।
इसे भी पढ़ें: श्रमिक स्पेशल में 1,700 यात्री होंगे सवार, तीन स्थानों पर ही रुकेगी ट्रेन
नहीं होगा RAC और वेंटिंग का टिकट
इस ट्रेनों में एसी कोच के डिब्बे होंगे और इसका किराया सामान्य राजधानी ट्रेन के अनुरुप होगा। बता दें कि आईआरसीटीसी के जरिए अधिकतम सात दिन के लिए रिजर्वेशन किया जा सकता है। फिलहाल आरएसी और वेटिंग की टिकट भी उपलब्ध नहीं होगी।
Timings of Special Trains to be run w.e.f. 12.05.20 pic.twitter.com/mVzMCNwzBa
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 11, 2020
अन्य न्यूज़