राहुल का तंज, कहा- बेरोजगारी, महंगाई और समाजिक अशांति जैसे मुद्दों पर बातचीत तक नहीं करते पीएम मोदी
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि देश के सामने आज बेरोज़गारी, महंगाई और सामाजिक अशांति अहम मुद्दे हैं। इसके चलते युवा वर्ग में बेचैनी और ग़ुस्सा बढ़ रहा है जो अपने आप में एक बड़ी समस्या है। समाधान तो दूर, PM इनके बारे में बात तक नहीं करते।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से मौजूदा सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक अशांति जैसे मुद्दों पर बातचीत नहीं करते। राहुल गांधी ने कुछ युवाओं का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि देश के सामने आज बेरोज़गारी, महंगाई और सामाजिक अशांति अहम मुद्दे हैं। इसके चलते युवा वर्ग में बेचैनी और ग़ुस्सा बढ़ रहा है जो अपने आप में एक बड़ी समस्या है। समाधान तो दूर, PM इनके बारे में बात तक नहीं करते।
राहुल गांधी ने जो वीडियो साझा किया, उसमें कुछ युवक बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला करते रहते हैं। इससे पहले यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। इसके साथ ही कुछ सवालों के जवाब भी मांगे थे। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि और त्रासदी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा: 1. कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं। 2. कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। 3. हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान। इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी ज़िम्मेदारी है।देश के सामने आज बेरोज़गारी, महंगाई और सामाजिक अशांति अहम मुद्दे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 3, 2022
इसके चलते युवा वर्ग में बेचैनी और ग़ुस्सा बढ़ रहा है जो अपने आप में एक बड़ी समस्या है।
समाधान तो दूर, PM इनके बारे में बात तक नहीं करते।#KiskeAccheDin pic.twitter.com/mJRcenUfe4
अन्य न्यूज़