राहुल का आरोप, PM ने भारत माता का एक टुकड़ा चीन को दिया, देश को बताएं सच
सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री के मुताबिक हमें पता चला है कि हमारे सैनिक अब सिंगर 3 पर तैनात होने जा रहे हैं लेकिन हमारी जगह तो सिंगर 4 पर है। राहुल ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भारतीय जमीन को चीन के हवाले क्यों कर रहे है?
गुरुवार को संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा भारत-चीन विवाद पर दिए गए बयान के बाद राहुल गांधी ने उन पर पलटवार किया है। सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री के मुताबिक हमें पता चला है कि हमारे सैनिक अब सिंगर 3 पर तैनात होने जा रहे हैं लेकिन हमारी जगह तो सिंगर 4 पर है। राहुल ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भारतीय जमीन को चीन के हवाले क्यों कर रहे है?
सरकार पर हमला जारी रखते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है। मोदी जी इसका जवाब दें। मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है। जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोलामोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए। क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी हैThe Defence Minister didn't speak a word on the most important strategic area - Depsang Plains - from where China had entered. The truth is that the Prime Minister has given away the Indian territory to China. He must answer to the country: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/1VEKKoqktM
— ANI (@ANI) February 12, 2021
इसे भी पढ़ें: चीन के साथ गतिरोध पर देश को बरगला रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं रक्षा मंत्री: कांग्रेस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस देश के क्षेत्र की सुरक्षा करना प्रधान मंत्री की जिम्मेदारी है। वह कैसे करता है यह उनकी समस्या है, मेरी नहीं। राहुल ने प्रधानमंत्री को अरे बताते हुए कहा कि वह चीनियों से सामना नहीं कर सकते हैं हमारे जवानों के बलिदान को धोखा दे रहे हैं भारत किसी भी कीमत पर ऐसा करने की अनुमति नहीं दे सकता है
अन्य न्यूज़