राहुल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने जो कहा, सो किया
राहुल गांधी ने ‘‘मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने माना- कमलनाथ सरकार में 51 जिलों में माफ हुआ किसानों का कर्ज’’ समाचार को टैग करते हुएट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस- जो कहा, सो किया। भाजपा- सिर्फ झूठे वादे।’’
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में शिवराज सिंह सरकार के यह स्वीकार करने पर कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के शासनकाल में प्रदेश के 51 जिलों में 26.95 लाख किसानों का 11,600 करोड़ रूपये से अधिक का ऋण माफ किया गया, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘कांग्रेस ने जो कहा, सो किया’’। गांधी ने ‘‘मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने माना- कमलनाथ सरकार में 51 जिलों में माफ हुआ किसानों का कर्ज’’ समाचार को टैग करते हुए बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस- जो कहा, सो किया। भाजपा- सिर्फ झूठे वादे।’’ इससे पहले कमलनाथ ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा था, ‘‘इस झूठ की राजनीति का पर्दाफाश स्वयं शिवराज सरकार ने सोमवार को विधानसभा में कर दिया और स्वीकार किया कि प्रदेश में प्रथम और द्वितीय चरण में कांग्रेस की सरकार ने 51 जिलों में 26.95 लाख किसानों का 11,600 करोड़ रूपये से अधिक का ऋण माफ किया है।’’
इसे भी पढ़ें: कृषि संबंधी विधयकों को लेकर भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- किसानों की जमीन पर है नजर
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान और भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जनता से सफेद झूठ बोलने और गुमराह करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की भी मांग की थी। हालांकि, किसान ऋण माफी योजना में 26.95 लाख किसानों को लाभ मिलने की प्रदेश सरकार की स्वीकारोक्ति के बारे में पूछे जाने पर शहरी विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘अधिकारियों ने इस बारे में विधानसभा में गलत जानकारी दी है। यह जानकारी जांच के बाद सही हो जायेगी।
कांग्रेस- जो कहा, सो किया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 23, 2020
भाजपा- सिर्फ़ झूठे वादे।https://t.co/i0OcnbAHCm
अन्य न्यूज़