कृषि संबंधी विधयकों को लेकर भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- किसानों की जमीन पर है नजर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब तक आपने एयरपोर्ट बेच दिया, रेलवे स्टेशन बेच दिया और अब आपकी नजर किसानों की जमीन पर है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि संबंधी विधयकों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अब सरकार की नजर किसानों की जमीन पर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भूपेश बघेल ने कहा कि अब कोई भी अपने गोदाम में कितना भी सामान रख सकता है। कुछ लोग भारत में अनाजों के, दलहन-तिलहन के मूल्य पर नियंत्रण करेंगे। इससे आम उपभोक्ता पर जबरदस्त मार पड़ने वाली है।
इसे भी पढ़ें: कृषि विधेयकों पर बोलीं मायावती, सरकार किसानों को भरोसे में लेकर निर्णय लेती तो बेहतर होता
उन्होंने आगे कहा कि अब तक आपने एयरपोर्ट बेच दिया, रेलवे स्टेशन बेच दिया और अब आपकी नजर किसानों की जमीन पर है। गौरतलब है कि राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के कड़े विरोध के बीच किसानों से जुड़े विधेयकों को पारित किया गया था। विपक्षी दल संसद इन विधेयकों को किसानों के हितों पर कुठाराघात करार देते हुए इनका विरोध कर रहे हैं।
अब कोई भी अपने गोदाम में कितना भी सामान रख सकता है। कुछ लोग भारत में अनाजों के, दलहन-तिलहन के मूल्य पर नियंत्रण करेंगे। इससे आम उपभोक्ता पर जबरदस्त मार पड़ने वाली है। अब तक आपने एयरपोर्ट बेच दिया, रेलवे स्टेशन बेच दिया और अब आपकी नजर किसानों की जमीन पर है :छत्तीसगढ़ CM #FarmBills pic.twitter.com/U0AQ9TBzCX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2020
राहुल गांधी भी साध चुके हैं निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि किसानों को जड़ से साफ करके कुछ पूंजीपतियों का विकास करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने ट्वीट किया कि 2014 में मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन आयोग वाला एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) दिलाने का था। 2015 में मोदी सरकार ने अदालत में कहा कि उनसे ये न हो पाएगा। 2020 में ‘काले क़ानून’ लाए गए।
अन्य न्यूज़