Rahul Gandhi आज कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे

Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

कोलार में ही ‘‘मोदी उपनाम’’ को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुबह बेंगलुरु पहुंचेंगे और फिर एक हेलीकॉप्टर से कोलार जाएंगे। वह कोलार में कांग्रेस की ‘जय भारत’ रैली के तहत एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

बेंगलुरु। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए रविवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक आएंगे। वह रविवार को कोलार में पार्टी की एक रैली को भी संबोधित करेंगे। यह 2019 के मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के मद्देनजर लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद राहुल का कर्नाटक का पहला दौरा है। उन्होंने कोलार में ही ‘‘मोदी उपनाम’’ को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुबह बेंगलुरु पहुंचेंगे और फिर एक हेलीकॉप्टर से कोलार जाएंगे। वह कोलार में कांग्रेस की ‘जय भारत’ रैली के तहत एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कोलार में ‘सत्यमेव जयते’ नाम की रैली पहले पांच अप्रैल को होनी थी, जिसे बाद में चुनाव की तैयारी, उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया और अन्य कारणों से पहले नौ अप्रैल और फिर 16 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। इस कार्यक्रम का नाम बदलकर ‘जय भारत’ रैली कर दिया गया है। कोलार में भाषण के बाद कांग्रेस नेता दोपहर को हेलीकॉप्टर से बेंगलुरु लौटेंगे। शाम को वह राज्य की राजधानी में सफाई कर्मियों और रेहड़ी-पटरी वालों से बातचीत करेंगे। इसके बाद, राहुल शहर में नवनिर्मित इंदिरा गांधी भवन कार्यालय और सभागार का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 750 लोगों के बैठने की क्षमता है। राहुल रविवार को बेंगलुरु के एक होटल में ठहरेंगे। सोमवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एचएएल हवाई अड्डे से विशेष विमान से बीदर जिले के भाल्की जाएंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Hyderabad में आवासीय परिसर में आग लगने से तीन लोगों की मौत

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांदरे भाल्की से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल इसी जिले के हूमनाबाद में एक अन्य जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट से राजशेखर बसवराज पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। दोपहर में राहुल हेलीकॉप्टर से हैदराबाद जाएंगे, जहां से वह दिल्ली लौटेंगे। कांग्रेस ने कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए अभी तक 209 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी को अभी 15 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़