Madhya Pradesh Election 2023 । मोदी सरकार से Rahul Gandhi ने किया सवाल, केंद्रीय मंत्री के बेटे के वायरल वीडियो पर की BJP की आलोचना

Rahul Gandhi
ANI

विभाग की हालिया कार्रवाई के परोक्ष संदर्भ में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, आपने तोमर के बेटे का वीडियो देखा होगा, जो बिना छुपाए, बिना डरे और खुलेआम वीडियो कॉल पर किसानों, गरीबों और मजदूरों का पैसा चुरा रहा है। क्या मोदी जी ने कोई कार्रवाई की?

हरदा (मध्य प्रदेश)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कथित रूप से एक केंद्रीय मंत्री के बेटे को किसानों, गरीबों और मजदूरों का पैसा चुराते हुए दिखाने वाले वीडियो के संदर्भ में सोमवार को सवाल किया कि क्या नरेन्द्र मोदी सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग को इसकी जांच के लिए भेजा है? विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की हालिया कार्रवाई के परोक्ष संदर्भ में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, आपने (केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह) तोमर के बेटे का वीडियो देखा होगा, जो बिना छुपाए, बिना डरे और खुलेआम वीडियो कॉल पर किसानों, गरीबों और मजदूरों का पैसा चुरा रहा है। क्या मोदी जी ने कोई कार्रवाई की? क्या ईडी, सीबीआई, आईटी विभाग ने कार्रवाई की? केंद्रीय मंत्री के बेटे ने दावा किया है कि वीडियो फर्जी है और इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। गांधी मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के अभियान के तहत हरदा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

गांधी ने जनसभा में आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार 50 प्रतिशत कमीशन पर काम करती है और हर चीज में भ्रष्टाचार करती है। मार्च 2020 में कमलनाथ सरकार के पतन पर राहुल गांधी ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलकर 27 लाख किसानों के ऋण माफ करने का दावा किया लेकिन किसानों, मजदूरों और छोटे दुकान मालिकों की कांग्रेस सरकार को गिरा दिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासन में राज्य में कर्ज के कारण 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने आरोप लगाया कि (गौतम) अडानी जैसे उद्योगपतियों के फायदे के लिए नोटबंदी की गई, जबकि इससे छोटे दुकान मालिकों और देश के आम नागरिकों पर गंभीर असर पड़ा। उन्होंने कहा कि रोजगार छोटे व्यापारियों और व्यवसायों द्वारा प्रदान किया जाता है, न कि बड़े उद्योगों द्वारा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा था कि नोटबंदी से काले धन की समस्या पर अंकुश लगेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election 2023 । रैली में Amit Shah ने कहा, BJP की सरकार बनी तो राज्य के लोगों के लिए अयोध्या यात्रा की व्यवस्था करेंगे

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर खुले तौर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में 500 कारखाने स्थापित किए हैं। गांधी ने लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने नीमच में ऐसी एक भी इकाई देखी है? उन्होंने कहा कि ये सब झूठ अब नहीं चलेगा क्योंकि सत्ता विरोधी एक लहर है और कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी। उन्होंने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए कल्याणकारी कदमों की सराहना की और कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद इन्हें मध्य प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। भाजपा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल आदिवासियों को वनवासी के रूप में संदर्भित करता है, जबकि सही शब्द आदिवासी या मूल निवासी है, जिसका उपयोग कांग्रेस करती है।

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद की बैंक खाते में पाकिस्तानी हैंडलर ने भेजे 70 लाख रुपए, आतंक की फंडिंग के लिए बिहार से लिंक था मोबाइल नंबर

सीधी मामले का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, एक भाजपा नेता ने एक आदिवासी व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब किया, वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। वे बेशर्म हैं! इस वीडियो में उनकी सोच छुपी हुई है! गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस चाहती है कि आदिवासी समुदाय के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और उद्योगपति बनें, वहीं भाजपा उन्हें अंग्रेजी शिक्षा से दूर रखना चाहती है। गांधी ने कहा कि भाजपा नेता चाहते हैं कि उनके अपने बेटे और बेटियां अंग्रेजी पढ़ें, लेकिन आदिवासी आधुनिक शिक्षा से दूर रहें। उन्होंने जनता से वादा किया कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी की सरकार 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराएगी, किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगी, गेहूं के लिए 2,600 रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देगी तथा 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। गांधी का भोपाल में एक रोड शो और शाम को नरेला में एक नुक्कड़ सभा में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़