पूर्वांचलियों के सम्मान में JDU भी मैदान में, नीतीश की पार्टी ने केजरीवाल को खूब सुनाया

lalan singh
ANI
अंकित सिंह । Jan 10 2025 3:45PM

जदयू नेता ने कहा कि बिहार और यूपी के लोग यहां अपने सम्मान के साथ रहते हैं और केजरीवाल जी उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस चुनाव में उनका यह रवैया उन्हें भारी पड़ेगा।

दिल्ली में जारी पूर्वांचलियों को लेकर राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी भी सामने आ गई है। नीतीश की पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने जो बयान दिया है, उससे उनकी हताशा स्पष्ट हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अपनी हार का आभास हो गया है। दिल्ली देश की राजधानी है, किसी की जागीर नहीं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले AAP का नया दांव, सनातन सेवा समिति का गठन, 8 लोगों को किया नामित

जदयू नेता ने कहा कि बिहार और यूपी के लोग यहां अपने सम्मान के साथ रहते हैं और केजरीवाल जी उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस चुनाव में उनका यह रवैया उन्हें भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केजरीवाल जी ने जिस तरह से बिहार और यूपी के लोगों को बॉर्डर पार कर छोड़ा था, वह उनकी नीयत पर सवाल खड़े करता है। अब हाल ही में उनके द्वारा दिए गए बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि उनका पूर्वांचल के लोगों से कोई सरोकार नहीं है। उनकी राजनीति में दोहरे मापदंड दिखाई देते हैं- एक जनता को दिखाने के लिए और दूसरा अपने हित साधने के लिए। उनका मुख्य उद्देश्य सत्ता में बने रहना और उसका लाभ उठाना प्रतीत होता है। जनता उनके इस दोहरे चरित्र को पहचान चुकी है और इसका असर चुनाव में जरूर दिखेगा।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की एक और गारंटी, बोले- सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए RWA's को पैसे देगी AAP सरकार

बिहार के मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के प्रति अरविंद केजरीवाल का रवैया शुरू से ही अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग हमेशा बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर तल्ख टिप्पणी करते हैं जो गलत है। पूरे भारत में हम कहीं भी जा सकते हैं, कहीं भी रह सकते हैं और कहीं भी काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल का रिकॉर्ड देखें तो भारत में सबसे ज्यादा इंजीनियर बिहार से हैं, कई आईएएस बिहार से हैं और डॉक्टर भी बिहार से हैं। अरविंद केजरीवाल बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों की हताशा से पीड़ित हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़