राहुल गांधी ‘अमूल बेबी’ हैं, अब इस बात में कोई शक नहीं: CPM नेता
चुनाव के महज कुछ दिन पहले इस संपादकीय की वजह से विवाद पैदा हो गया है। हालांकि, माकपा ने मामले को संभालने की कोशिश करते हुए कहा कि ‘असावधानी’ के कारण यह भूल हुई।
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के एक दिन बाद, सत्ताधारी माकपा के अखबार ‘देशाभिमानी’ में कांग्रेस प्रमुख को ‘पप्पू’ कहे जाने से विवाद पैदा हो गया है। ‘कांग्रेस के पतन के लिए पप्पू ने लगाया जोर’ शीर्षक से संपादकीय में कहा गया है कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में हार के डर से वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। चुनाव के महज कुछ दिन पहले इस संपादकीय की वजह से विवाद पैदा हो गया है। हालांकि, माकपा ने मामले को संभालने की कोशिश करते हुए कहा कि ‘असावधानी’ के कारण यह भूल हुई।
Not 'Pappu' this time Veteran leader of CPIM Achyutanand done his Namkaran as * Amul Baby" . By his acts of Winking n Gale Padna name Suits to hum.KKRao pic.twitter.com/BSEuzR5pMa
— k kumar rao (@kkrao3107K) April 2, 2019
राज्य के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा कि यह माकपा की शैली नहीं है और भूल हुई है। हालांकि, एक समय राहुल गांधी को ‘अमूल बेबी’ कह चुके वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वी एस अच्युतानंदन ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख बच्चे जैसा बर्ताव कर रहे हैं और वह स्थिति से निपट नहीं पा रहे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर राहुल वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं तो क्या बदल जाएगा? वाम दल राहुल और भाजपा से एक साथ लड़ेंगे।’’
इसे भी पढ़ें: मोदीजी की सेना कहकर बुरे फंसे योगी, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट, विपक्ष ने बोला हमला
अखबार के स्थानीय संपादक पी एम मनोज ने स्वीकार किया कि संदर्भ ‘अनुचित’’ था और असावधानी के कारण भूल हुई, इस पर गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक नेता के प्रति दुर्वचन कहना हमारी राजनीति नहीं है और यह संदर्भ अनुचित था। हम भूल को ध्यान में रखेंगे और इसे ठीक करेंगे।’’
अन्य न्यूज़