Rahul Gandhi का आरोप, BJP ने देश में नफरत का केरोसीन फेंका, मोहब्बत ही बुझा सकती है यह आग

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Aug 1 2023 6:09PM

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है। सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इन सबके बीच हरियाणा के नूह में भड़की हिंसा के बहाने राहुल गांधी ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि भाजपा देश में नफरत का केरोसिन फैला चुकी है। इसे मोहब्बत से ही बुझाया जा सकता है। इसको लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है। सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है।

इसे भी पढ़ें: जब PM Modi के सामने बोले Sharad pawar, शिवाजी महाराज ने कभी किसी की जमीन नहीं छीनी

राहुल गांधी ने हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हुई हिंसक झड़पों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल द्वारा चार लोगों की हत्या किए जाने की घटनाओं की पृष्ठभूमि में भाजपा पर निशाना साधा है। आरपीएफ के एक कांस्टेबल ने सोमवार तड़के महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती हुई ट्रेन-जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में अपने वरिष्ठ सहकर्मी और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। दूसरी तरफ, हरियाणा के नूंह और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार को भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: मोदी और पवार की जुगलबंदी देख I.N.D.I.A. के उड़े होश, PM Modi को मिला पुरस्कार तो Sharad Pawar ने बजाई ताली कई बार

नूंह की घटना एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हिंसा में ‘किसी बड़े षड्यंत्र’ का अंदेशा जताते हुए मंगलवार को कहा कि इस ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना में शामिल किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य के गृह मंत्री अनिल विज के साथ नूंह की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में एक बैठक करने के बाद कहा, ‘‘पूरी घटना किसी बड़े षड़यंत्र का हिस्सा लगती है।’’ यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, खट्टर ने कहा, ‘‘घटना में नूंह क्षेत्र से बाहर के शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। अब तक 44 प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़