Punjab: शिरोमणि अकाली दल नहीं लड़ेगा उपचुनाव, 1992 के बाद यह पहला मौका

Sukhbir singh Badal
ANI
अंकित सिंह । Oct 24 2024 6:43PM

1992 के बाद यह पहला मौका है जब अकाली दल ने राज्य में होने वाले किसी भी चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। लुधियाना से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद गिद्दड़बाहा सीट खाली हो गई।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब में 13 नवंबर (बुधवार) को चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। चंडीगढ़ में हुई पार्टी कार्यसमिति और जिला प्रमुखों की बैठक में यह फैसला लिया गया। 30 अगस्त को अकाल तख्त साहिब ने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल को तनखैया घोषित कर दिया, जिसके चलते सुखबीर सिंह बादल न तो उपचुनाव लड़ सकते हैं और न ही इसके लिए प्रचार कर सकते हैं। दिवाली के बाद श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से उन्हें सजा सुनाई जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: गोपाल राय पंजाब सरकार पर कार्यवाई की मांग करें या इस्तीफा दें- वीरेन्द्र सचदेवा

1992 के बाद यह पहला मौका है जब अकाली दल ने राज्य में होने वाले किसी भी चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। लुधियाना से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद गिद्दड़बाहा सीट खाली हो गई। संगरूर लोकसभा क्षेत्र से AAP के गुरमीत सिंह हेयर के जीतने के बाद बरनाला सीट खाली हो गई। उन्होंने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में बरनाला सीट जीती थी। गुरदासपुर से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक सीट खाली कर दी।

इसे भी पढ़ें: Punjab : किसानों ने धान की धीमी खरीद के विरोध में फगवाड़ा में राजमार्ग जाम किया

वहीं, पंजाब में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल को झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल होशियारपुर में भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा उपचुनाव में ठंडल को छब्बेवाल विधानसभा सीट (सुरक्षित) से अपना उम्मीदवार बना सकती है। भाजपा के पंजाब प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने ठंडल का पार्टी में स्वागत किया। ठंडल ने 2024 का लोकसभा चुनाव होशियारपुर सीट से अकाली दल के टिकट पर लड़ा था, लेकिन हार गए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़