Punjab : किसानों ने धान की धीमी खरीद के विरोध में फगवाड़ा में राजमार्ग जाम किया

Kisan Union
प्रतिरूप फोटो
ANI

दोआबा के बैनर तले किसानों ने पंजाब में धान की ‘‘धीमी’’ खरीद के विरोध में सोमवार को यहां एक चीनी मिल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के एक हिस्से को अनिश्चितकाल के लिए अवरुद्ध कर दिया। यूनियन के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान राजमार्ग पर बैठ गए जिससे फगवाड़ा-नकोदर और जालंधर-लुधियाना मार्ग अवरुद्ध हो गए।

फगवाड़ा । भारती किसान यूनियन (दोआबा) के बैनर तले किसानों ने पंजाब में धान की ‘‘धीमी’’ खरीद के विरोध में सोमवार को यहां एक चीनी मिल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के एक हिस्से को अनिश्चितकाल के लिए अवरुद्ध कर दिया। यूनियन के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान राजमार्ग पर बैठ गए जिससे फगवाड़ा-नकोदर और जालंधर-लुधियाना मार्ग अवरुद्ध हो गए। जिला प्रशासन ने जालंधर की ओर से आने वाले यातायात को मेहली-बंगा-खोथरां मार्ग से गोराया की ओर मोड़ दिया। लुधियाना की ओर से आने वाले वाहनों का भी मार्ग बदल दिया गया। 

किसान नेता सतनाम सिंह साहनी ने कहा, ‘‘हमारा धान न तो खरीदा गया और न ही मंडियों से उठाया गया। हम अपनी बात साबित करने के लिए बड़ी संख्या में बिना बिके धान से लदी ट्रॉली लेकर आए हैं। जब तक सभी मंडियों में धान की खरीद शुरू नहीं हो जाती, हम नाकाबंदी जारी रखेंगे।’’ त्योहारों के समय किसानों के इस कदम के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हुए साहनी ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकारों ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया है। साहनी ने बताया कि एंबुलेंस और स्कूली बच्चों को गुजरने की अनुमति दी जा रही है। कपूरथला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वत्सला गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखने के लिए मौके पर डेरा डाले हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़