पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई चार किलोग्राम हेरोइन जब्त की

heroin
ANI

पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने दो दिन पहले सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने के मामले में चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने दो दिन पहले सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने के मामले में चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कोयंबटूर की सात ऐतिहासिक झीलों को पुनर्जीवित किया गया

पुलिस ने बताया कि जालंधर के मेहतपुर निवासी शिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से छह किलोग्राम हेरोइन और 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। इसने कहा कि शनिवार की इस बरामदगी के साथ ही, मामले में हेरोइन की कुल बरामदगी 10 किलोग्राम तक पहुंच गई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘‘एक गिरोह का भंडाफोड़ के बाद सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी करने के मामले में अतिरिक्त चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़